बैंकिंग स्टॉक्स ने लगातार दूसरे दिन संभाला बाजार, सेंसेक्स 108 अंक बढ़ा, निफ्टी 10182 पर बंद
नई दिल्ली. बैंकिंग शेयरों ने लगातार दूसरे शेयर बाजार को संभाला। सरकार द्वारा अगले फाइनेंशियल ईयर में कम उधार लेने की घोषणा किए जाने सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आई। जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33,174 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 10,182 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही।
इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 107 अंक बढ़कर 33,173 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 57 अंक की बढ़त के साथ 10,188 के स्तर पर हुई। हैवीवेट शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल आया, जबकि निफ्टी 10,200 के पार होने में कामयाब हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 33371.04 के स्तर तक गया। वहीं निफ्टी ने 10,207.90 के स्तर को छुआ।
निवेशकों ने कमाए 1.87 लाख करोड़ रु
बाजार में तेजी से मंगलवार के कारोबार में निवेशकों ने 1.87 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,82,601.02 करोड़ रुपए था, जो आज 1,87,464.98 करोड़ रुपए बढ़कर 1,42,70,066 करोड़ रुपए हो गए। दो दिनों में निवेशकों ने मार्केट से 3,39,422.84 करोड़ रुपए कमाए हैं।
बाजार में तेजी की वजह
- मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे के मुताबिक, बाजार में तेजी की वजह शॉर्टकवरिंग है।
- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार टेंशन कम होने से ग्लोबल मार्केट में तेजी आई। दरअसल, इम्पोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद चीनी मार्केट में अमेरिकी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका और चीन में बातचीत शुरू हुई है। इससे ट्रेड वार थमने उम्मीद से बाजार में उछाल आया।
- ट्रेड वार टेंशन कम होने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 669 अंक बढ़कर बंद हुआ।
- अमेरिकी बाजारों में तेजी से मंगलवार को एशियाई बाजार में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।
- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार टेंशन कम होने से ग्लोबल मार्केट में तेजी आई। दरअसल, इम्पोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद चीनी मार्केट में अमेरिकी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका और चीन में बातचीत शुरू हुई है। इससे ट्रेड वार थमने उम्मीद से बाजार में उछाल आया।
- ट्रेड वार टेंशन कम होने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 669 अंक बढ़कर बंद हुआ।
- अमेरिकी बाजारों में तेजी से मंगलवार को एशियाई बाजार में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।
बेहतर रहा मिडकैप, स्मॉलकैप का प्रदर्शन
मंगलवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 167.60 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 16048.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.36 फीसदी की तेजी रही।
मिडकैप शेयरों में पीएनबी हाउसिंग, एयू बैंक, जिंदल स्टील, आईडीबीआई, मुथूट फाइनेंस, बायोकॉन, श्रीराम सिटी यूनियन, अडानी पावर, नेरोलैक पेंट्स, इंडियन बैंक, फ्यूचर रिटेल, एमएंडएम फाइनेंस, इंडियन होटल, 3.80-7.70 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, कमिंस इंडिया, नैटको फार्मा, अडानी एंटर प्राइजेज, क्रॉम्पटन, सेंट्रल बैंक, आईआईएफएल, एमफैसिस, क्रिसिल 4.98-1.29 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।
सभी सेक्टोल इंडेक्स बढ़े, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.98% बढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार में एनएसई पर बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी 0.78 फीसदी बढ़कर 24,434.15 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.98 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.40%, निफ्टी एफएमसीजी 0.50%, निफ्टी आईटी 0.45%, निफ्टी मेटल 1.83%, निफ्टी फार्मा 0.74% औऱ निफ्टी रियल्टी 0.29% बढ़कर बंद हुए।
ट्रेड वार टेंशन में कमी, अमेरिकी बाजारों में लौटी तेजी
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार का टेंशन कम होने का असर अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला। सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 669 अंक बढ़कर 24,203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 228 अंक की बढ़त के साथ 7221 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 70 अंक बढ़कर 2659 के स्तर पर बंद हुआ।
Click Here For Free Trial :
Whats app /Missed Call : 7771010963
Comments
Post a Comment