FY19 के पहले दिन बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10150 के पार


नई दिल्ली.  फाइनेंशियल ईयर 2019 के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। एशियाई बाजारों के मिले संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 0.19 फीसदी और 0.38 फीसदी चढ़कर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 125 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। हालांकि ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख है।

इससे पहले, सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 33,031 औऱ निफ्टी 38 अंक की उछाल के साथ 10,152 के स्तर पर ओपन हुआ। 

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी बढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल, आरकॉम, एमफैसिस, एनबीसीसी, रिलायंस कैपिटल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा ग्लोबल, ग्लैस्को, सेल, आईजीएल, 1.78-4.04 फीसदी चढ़े है। हालांकि वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, पीएनबी हाउसिंग, कैनरा बैंक, आईडीबीआई, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, कैनरा बैंक, क्रॉम्पटन, सेंट्रल बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और डालमिया भारत 5-0.58 फीसदी तक गिरे।


ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा बढ़ा, बैंकिंग शेयर टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएईस पर बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 24,160.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स 0.26%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.50% और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.68% गिरा है।
हालांकि ऑटो कंपनियों के बिक्री के अच्छे आंकड़ों से ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.09% मजबूत हुआ है। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स में 0.35%, आईटी इंडेक्स 0.33%, फार्मा इंडेक्स में 0.47% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.36% की तेजी आई है।



FY18 में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़
फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में स्टॉक मार्केट 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 3,348.18 अंक या 11.30 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 939.95 अंक या 10.25 फीसदी बढ़ा। बाजार में तेजी से इस फाइनेंशियल ईयर में निवेशकों ने 20.70 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। इस दौरान 10 स्टॉक में 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला।


Get Free Trial On WhatsApp:-  7771010963

For Quick Free Trial– http://www.smartmoneyfs.com/freetrial.php

Comments

Popular posts from this blog

Opening Bell - Markets open higher

Opening Bell - Markets open higher; Eicher Motors top Nifty gainer

Markets off day's high in late trades